नगर निकाय चुनाव: महराजगंज जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच 286 बूथों पर शुरू हुआ मतदान, केंद्रीय वित्त मंत्री ने डाला वोट, जिले में अब तक 10.81 प्रतिशत पड़े वोट

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- निकाय चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 2.47 लाख मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। वहीं सुकटिया में केंद्रीय वित्त मंत्री राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने अपने मत का प्रयोग किया। अब तक सुबह 9 बजे तक जिले में कुल 1.81  वोट पड़ चुका है। चुनाव आयोग का दावा है कि निष्पक्ष,पारदर्शी,स्वतंत्र चुनाव कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।  लोगों का हुजूम उमड़ना भी शुरू हो गया है। मतदान के लिए जिले में कुल 286 बूथ बनाए गए हैं। इसमें महराजगंज में 68, नगर पालिका परिषद नौतनवा में 33, आनंदनगर में 43, निचलौल में 21, घुघली में 13, सोनौली में 21, पनियरा में 22, परतावल में 26, बृजमनगंज में 20, चौक में 21 बूथ बनाए गए हैं